आलिया भट्ट के पास 150 करोड़ की कंपनी, 557 करोड़ की संपत्ति, तीन आलीशान घर की हैं मालकिन
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट केवल एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं, बल्कि बिजनेस में भी कदम रख चुकी हैं. 2020 में 'एड-ए-ममा' नाम का क्लोथिंग ब्रांड उन्होंने शुरू किया है. बीते साल भर में इस कंपनी का वैल्यूएशन 150 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, आलिया की इस कंपनी को रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड 300-350 करोड़ में खरीदने वाला है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. यह प्रोडक्शन हाउस भी चलाती है, जिसका नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन है.
आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन के नाम पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 38 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट भी खरीदा है. आलिया भट्ट के घरों की बात करें तो इनके पास कुल तीन घर हैं.
आलिया भट्ट के पास लंदन और मुंबई के जुहू और बांद्रा में एक-एक घर हैं. जूहु वाले घर में आलिया की बहन शाहीन रहती हैं. उन्होंने सबसे पहला घर लंदन में खरीदा था, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है और यह लंदन के पॉश इलाके कोवेंट गार्डन में स्थित है.
NDTV को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि मेरा सपना था कि लंदन में एक घर हो. खुशी इस बात की है कि मैंने साल 2018 में अपने सपने को पूरा कर लिया था.
कोरोना के दौरान 2020 में मुंबई के बांद्रा में एक बड़ा-सा ठिकाना आलिया ने खरीदा है, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इन्होंने अपने बहन के लिए भी घर खरीदा था. आलिया भट्ट के पास कार कलेक्शन, घर और अन्य चीजों को मिलाकर 557 करोड़ की संपत्ति है.