MS Dhoni: एसबीआई के बाद अब इस अस्पताल के ब्रांड एंबेसडर बने धोनी, इन कंपनियों से भी उनका नाता
Mahendra Singh Dhoni: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
एसबीआई के बाद अब एक और बड़े ब्रांड ने एम धोनी अपना अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है.
यह है मैक्सीविजन सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल्स. हॉस्पिटल्स ने इस बारे में ऐलान करते हुए एक प्रेस रिलीज में कहा है कि एमएस धोनी को एक आइकन के रूप में देखा जाता है. ऐसे में वह लोगों के बीच आंखों की बीमारियों को लेकर प्रोत्साहित कर सकते हैं.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के JioMart ने भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया था.
इसके अलावा कैप्टन कूल कई और कंपनियों से साल 2023 में बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़े हैं.
इसमें Oreo, India Cements, Dream11 और Reebok जैसी कई दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं.