Adani Group Shareholding: अडानी समूह की कंपनियों में किसके पास कितने शेयर, यहां जानें डिटेल्स
अडानी समूह और इसकी कंपनियों के शेयर 2023 की शुरुआत से लगातार चर्चा में हैं. जनवरी के आखिरी में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह को कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा है. इस कारण अडानी समूह की कंपनियों में किसके पास कितने शेयर हैं...इस सवाल की भी खूब चर्चा हुई है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं...
एस इक्विटी डेटा ने इस संबंध में आंकड़े दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार, सीमेंट कंपनी एसीसी में मार्च 2023 तिमाही के अंत तक प्रवर्तकों के पास 56.69 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसमें 8.19 फीसदी शेयर म्यूचुअल फंड्स के पास, 13.57 फीसदी आम लोगों के पास और 10.06 फीसदी एफआईआई के पास हैं. इसी तरह दूसरी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स में प्रवर्तकों के पास 63.21 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 5.80 फीसदी, पब्लिक के पास 10.88 फीसदी और एफआईआई के पास 11.16 फीसदी शेयर हैं.
फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसकी 69.23 फीसदी होल्डिंग प्रवर्तकों के पास है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स के पास 0.87 फीसदी, पब्लिक के पास 7.86 फीसदी और एएफआईआई के पास 17.75 फीसदी शेयर हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी में प्रवर्तकों के पास 57.26 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 0.12 फीसदी, पब्लिक के पास 24.16 फीसदी और एफआईआई के पास 17.13 फीसदी शेयर हैं.
अडानी पोर्ट्स में प्रवर्तकों के पास 61.03 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 3.09 फीसदी, पब्लिक के पास 7.95 फीसदी और एफआईआई के पास 17.99 फीसदी शेयर हैं. इसी तरह अडानी पावर में प्रवर्तकों के पास 74.97 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 0.01 फीसदी, पब्लिक के पास 13.32 फीसदी और एफआईआई के पास 11.70 फीसदी शेयर हैं.
अडानी टोटल गैस में प्रवर्तकों के पास 74.80 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 0.12 फीसदी, पब्लिक के पास 2.75 फीसदी और एफआईआई के पास 16.31 फीसदी शेयर हैं. जबकि अडानी ट्रांसमिशन में प्रवर्तकों के पास 71.65 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 0.12 फीसदी, पब्लिक के पास 3.51 फीसदी और एफआईआई के पास 21.05 फीसदी शेयर हैं.
एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में प्रवर्तकों के पास 87.94 फीसदी, म्यूचुअल फंड्स के पास 0.02 फीसदी, पब्लिक के पास 10.68 फीसदी और एफआईआई के पास 1.27 फीसदी शेयर हैं. वहीं हाल ही में समूह का हिस्सा बनी मीडिया कंपनी एनडीटीवी में प्रवर्तकों के पास 69.71 फीसदी, पब्लिक के पास 27.28 फीसदी और एफआईआई के पास 3 फीसदी शेयर हैं.