Aadhaar Card: क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानें किस तरह इससे खुद को आप रख सकते हैं फ्रॉड से सुरक्षित!
Masked Aadhaar Card: देश में आजकल शायद ही कोई व्यक्ति को होगा जिसके पास आधार कार्ड न हो. आधार कार्ड योजना की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. इसके बाद से ही लगातार आधार की उपयोगिता बढ़ती चली गई है. यह वर्तमान समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है. आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, यात्रा के दौरान, किसी वित्तीय काम जैसे बैंक अकाउंट खोलने (Bank Account Opening) आदि सभी महत्वपूर्ण काम के लिए किया जाता है.
लेकिन, आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बैंक खाते से जुड़े आधार कार्ड की जानकारी का गलत इस्तेमाल करके साइबर अपराध करने वाले लोग ग्राहकों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए UIDAI ने मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar Card) की सुविधा प्रदान की है. अब आपके दिमाग में पहला सवाल यह आ रहा होगा कि यह मास्क्ड आधार क्या है. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
मास्क्ड आधार कार्ड के जरिए UIDAI लगातार फ्रॉड की हो रही घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है. मास्क्ड आधार कार्ड के 12 अंक में स 8 अंक छुपे रहते हैं. वहीं आखिर के 4 अंक दिखाई देते हैं. पहले 8 अंकों में XXXX-XXXX लिखा रहता है. ऐसे में कोई भी अनजान व्यक्ति अपने आधार नंबर को देख नहीं पाता है. इसके साथ ही इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
अगर आप भी खुद को किसी भी तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड (Masked Aadhaar Card Download) करने के तरीके के बारे में.
इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद वहां Aadhaar Download ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको आधार Enrollment Number या आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद मास्क्ड आधार ऑप्शन पर भी क्लिक करना होगा.
इसके बाद Request OTP ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा जिसे दर्ज करें. इसके बाद आधार डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएगा. इसके इस्तेमाल से आप अपनी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं.