Aadhaar कार्ड धारकों को मिल रही बड़ी सुविधा, स्मार्टफोन में जल्दी से डाउनलोड कर लें आधार, होगा बड़ा फायदा
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी अपने आधार को स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. UIDAI ने कुछ आसान प्रोसेस बताएं हैं, जिसके जरिए आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें आधार को सब जगह लेकर जाने से उसके खोने का डर बना रहता है तो ऐसे में आप अगर इसको अपने फोन में रखते हैं तो वह काफी सेफ ऑप्शन रहेगा. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इसको अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है. इसके बाद में आपको यहां 'Get Aadhaar' में जाना है. यहां पर आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिल जाएगा.
अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा को फिल करना होगा. इसके बाद में 'Send OTP' पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा, जिसको एंटर करें और 'Verify and download' पर क्लिक करें.
आपकी सभी डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद में आपको अपने डाउनलोड फोल्डर में जाना है वहां पर आपको आधार कार्ड की पीडीएफ मिल जाएगा. आपको पीडीएफ के लिए पासवर्ड चाहिए होगा, इसे खोलने के लिए, डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करें और पासवर्ड दर्ज करें, यह आठ अक्षरों का होगा.
इसके बाद में आपका आधार अनलॉक हो जाएगा. आप या तो ई-आधार कार्ड को डाउनलोड फोल्डर में रख सकते हैं या भविष्य में उपयोग के लिए इसे अपने ईमेल में सेव कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको आधार को डाउनलोड करने या फिर उसको अपडेट करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप 1947 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी आधार से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.