5G Roll-Out in India: सबसे पहले इन 13 शहरों को मिलेगी 5G की सौगात, देखें अपने शहर का नाम
5G Roll-Out in India Date : देश में अगले महीने से 5G सेवा की शुरुआत होने जा रही हैं. सितंबर महीने के आखिर तक देश के 13 प्रमुख शहर की जनता को 5G सेवा की सौगात मिलेगी. आपको बता दे कि 5G के आने के बाद इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना बढ़ जाएगी. देश में सबसे पहले 5G सेवा की शुरुआत एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) कर सकते हैं
भारत सरकार 5G सेवा की शुरूआत 29 सितंबर 2022 को होने जा रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च करेगी.
इन शहरों में होगी शुरुआत: 5G सेवा भी 4G की तर्ज पर शुरूआती चरण में देश के इन 13 शहरो से शुरु हो सकती है. इसमें अहमदाबाद (Ahmedabad), बेंगलूरु (Bengaluru), चंडीगढ़ (Chandigarh), चेन्नई (Chennai), दिल्ली (Delhi), गांधीनगर (Gandhinagar), गुरुग्राम (Gurugram), हैदराबाद (Hyderabad), जामनगर (Jamnagar), कलकत्ता (Kolkata), लखनऊ (Lucknow), मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) शहर शामिल हैं. हो सकता हैं इन शहरों के खास जगहों पर 5G सेवा की टेस्टिंग के लिए शुरु की जाए.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा था कि भारत के दूर-दराज गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा और लोगों को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवा भी मिलने लगेगा.
पीएम ने कहा कि भारत का “टेकड” आ चुका है. गांवों में 5जी, सेमीकंडक्टर विनिर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFCs) के साथ, हम डिजिटल इंडिया के जरिए जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला रहे हैं.
5G सेलुलर टेक्नोलॉजी की 5वीं जनरेशन है. यह सेलुलर टेक्नोलॉजी 4G के मुकाबले अल्ट्रा लो लेटेंसी (Ultra Low Latency), तेज इंटरनेट स्पीड (Faster Internet Speed) मिलेगी. साथ ये आपकी कई डिवाइस को एक साथ आपस में जोड़ भी सकेगी.