2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचा है केवल एक दिन, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम
2000 Rupee Note Exchange Deadline: ऐसे में आपके पास 2000 रुपये के नोट वापस करने के लिए केवल एक दिन का बचा है. पहले इस काम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन बाद में इसकी समय सीमा को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया.
अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हैं तो आप इसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर बदल सकते हैं. आरबीआई ने एक बार केवल 20,000 रुपये तक की वैल्यू के नोटों को बदलने की परमिशन दी है.
इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाएं और वहां जाकर एक फॉर्म भरें.
फॉर्म भरने के बाद आप अपने पास पड़े 2000 रुपये के नोटों की वैल्यू के बराबर राशि अपने खाते में जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा आप उतनी ही राशि के दूसरे नोट भी प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप 7 अक्टूबर यानी शनिवार की डेडलाइन तक 2000 रुपये के नोट को वापस नहीं करते हैं तो फिर आपको इन्हें आरबीआई के देश में स्थित 19 इश्यू ऑफिस में जमा करना पड़ेगा.
आज जारी किए गए आरबीआई के डेटा के मुताबिक अभी भी 12,000 करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में आने से बचे हैं.