श्रीनगर लेह हाइवे पर हुआ हादसा, अमरनाथ भक्त हुए घायल
एबीपी न्यूज़ | 06 Jul 2018 12:56 PM (IST)
1
मौके से पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घयलों को कंगन के ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया था. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
2
बस यात्रियों को बालटाल से श्रीनगर लेकर जा रही थी.
3
इस बस का नंबर JK14C/ 2397 है.
4
इस हादसे के दौरान बस अचानक लुढ़क गई.
5
गंदरबल जिले के कंगन इलाके के गनिवान क्षेत्र के पास श्रीनगर लेह नेशनल हाइवे पर एक हादसा हो गया.जिसमें अमरनाथ के दो तीर्थयात्री घायल हो गए हैं.