फ्रांस में छुट्टियां मना रही है ये ब्रिटिश एक्ट्रेस, बिकनी में शेयर की तस्वीरें
रीता ओरा की हाल में रिलीज हुए एल्बम गर्ल्स की कामेयाबी से काफी खुश हैं. इस एल्बम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. एल्बम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर पिछले एक महीने में 30 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस एल्बम को लेकर रीता से पूछा गया था कि क्या उनकी सेक्सुअलिटी की वजह से लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए रीता ने कहा था, 'मुझे पता था लोग इस एल्बम को देखेंगे और पसंद करेंगे'. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बताते चलें कि फ्रांस में छुट्टियां बिताने गईं रीता के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू वाट भी मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रयू एक मशहूर संगीतकार हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
वहीं इस तस्वीर में रीता का लेग टोंड और टैटू भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि ऐसा टैटू रीता की पहचान बन गया है. अक्सर रीता इस तरह की टैटू वाली तस्वीर फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बिकिनी वाली इस तस्वीर में आप रीता अपने एब्स को दिखाती नजर आ रही हैं. यह पहली बार नहीं है जब रीता ने ऐसी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. इससे पहले भी रीता इस तरह की बिकिनी वाली बोल्ड तस्वीरों में नजर चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रीता की खास बता ये है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर नजर आती हैं. यही वजह है कि उनको तस्वीरों में आप तरह-तरह के मुश्किल पोज देते देख सकते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस दौरान उन्होंने टूर की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. येलो बिकिनी पहने इस तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस रीता का ये अजब लुक है. नेचुरल ब्यूटी के बीच रीता की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक्स भी पर रहे हैं.(तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस बोल्ड तस्वीर में आप ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर रीता ओरा के हॉट अंदाज को देख सकते हैं. एक्ट्रेस रीता इन दिनों फ्रांस में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)