ब्वॉयफ्रेंड के साथ विंबलडन में टेरिस का लुत्फ ले रही हैं ये ब्रिटिश एक्ट्रेस
इस ब्रिटिश एक्ट्रेस की उम्र महज 25 साल ही है. बताते चलें कि इतनी कम उम्र में दुनियाभर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एमी की एक्टिंग का डंका वर्ल्ड वाइड बजता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' और 'फ्रीकि अली' में नजर आ चुकी एमी हाल ही में इटली से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
महज 16 साल की उम्र में एक मॉडल के तौर पर करियर की शुरूआत की थी. लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर आज एमी अब उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें दुनियाभर में एक खास पहचान मिली हुई है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
लंदन में रहने वाली एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
एमी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मशहूर ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों विंबलडन में टेरिस का लुत्फ ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने विंबलडन से तस्वीर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
हालांकि अब तक एमी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जॉर्ज पानायिटू उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं. लेकिन बार-बार एमी के साथ देखे जाने के बाद एमी के फैंस भी ये मानने लगे हैं कि जॉर्ज पानायिटू एमी के ब्वॉयफ्रेंड हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में उनके साथ कथित ब्वॉयफ्रेंड रियल एस्टेट के किंग एंड्रस पानायिटू के बेटे जॉर्ज पानायिटू भी नजर आ रहे हैं. साल 2018 के शुरुआत में ही खबर आईं थी कि एमी मिलियनेयर बिजनसमेन जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)