इस एक्ट्रेस ने 5 साल के रिश्ते को किया खत्म, ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कहा था 'आई लव यू'
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2019 04:08 PM (IST)
1
हालांकि अभी रिश्ता टूटने का कारण सामने नहीं आया है.
2
उन्होंने ऑस्कर के मंच पर कहा था कि मेरे असली साथी, एलेक्स ग्रीनवाल्ड, आई लव यू.
3
ग्रीनवाल्ड उस साल लार्सन के साथ कई अवार्ड सीजन इवेंट्स में शामिल हुए थे, जब लार्सन को 2015 की थ्रिलर फिल्म 'रूम' के लिए पहचान मिली.
4
ब्री लार्सन ने 2016 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार स्वीकारते हुए ग्रीनवाल्ड का आभार जताया था.
5
29 वर्षीय ब्री लार्सन और 39 वर्षीय एलेक्स ग्रीनवाल्ड ने 2016 में टोक्यो में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी.
6
दोनों ने फिलहाल अपनी सगाई से कदम पीछे खींच लिए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के करीब हैं.
7
वे सगाई से पहले 2013 से वे रोमांटिक रिश्ते में थे.
8
अभिनेत्री ब्री लार्सन और सिंगर एलेक्स ग्रीनवाल्ड ने लगभग तीन साल बाद अपनी सगाई तोड़ दी है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम