अपनी वर्जिनिटी की कीमत 6 करोड़ 70 लाख लगाई है इस लड़की ने, जानें कौन है ये
इतना ही नहीं, डेनियल को उम्मीद है कि उनको 6 करोड़ 70 लाख रूपए मिल भी जाएंगे. उनको ये भी उम्मीद है कि बोली लगाने वाला पुरुष अच्छा और पोलाइट होगा. फोटोः वेबनोड
डेनियल ने अपना चेहरा छिपा लिया है ताकि उनकी फैमिली पर कोई आंच ना आए. फोटोः वेबनोड
ये नीलामी डेनियल अपनी मां और बहन के लिए घर खरीदने के लिए कर रही है. फोटोः वेबनोड
डेनियल का कहना है कि वे बहुत शर्मीली हैं लेकिन वे अपने निर्णय को लेकर बेहद कॉन्फिडेंड हैं. लेकिन वे काफी नर्वस भी फील कर रही हैं. फोटोः वेबनोड
हालांकि डेनियल को उनकी वर्जिनिटी के लिए 2 करोड़ 23 लाख का ऑफर आ भी चुका है लेकिन उसे डेनियल ने एक्सेप्ट नहीं किया. फोटोः वेबनोड
डेनियल ने इस बारे में अपने पेरेंट्स को नहीं बताया है. उन्होंने ये बात सिर्फ अपनी एक दोस्त को बताई हैं. फोटोः वेबनोड
22 वर्षीय डेनियल ने दावा किया है कि वे अभी तक डेट पर भी नहीं गई हैं. फोटोः वेबनोड
इतना ही नहीं, डेनियल को उम्मीद है कि उनको 6 करोड़ 70 लाख रूपए मिल भी जाएंगे. उनको ये भी उम्मीद है कि बोली लगाने वाला पुरुष अच्छा और पोलाइट होगा. फोटोः वेबनोड
डेनियल ब्रीनि नाम की इस ब्राजीलियन लड़की ने अपनी वर्जिनिटी की कीमत तकरीबन 6 करोड़ 70 लाख रूपए लगाई है. फोटोः वेबनोड
डेनियल ने ब्राजील की ऑक्शन वेबसाइट पर अपने कुछ रूल्स बनाए हैं. उसमें से एक है कि बोली लगाने वाला व्यक्ति डेनियल के जीमेल पर बिड भेजगा. जो कुछ भी होगा बहुत सीक्रेट तरीके से होगा. डेनियल अपने डॉक्टर्स से अपनी वर्जिनिटी का प्रूफ दिलवाएंगी. विनर को अपनी हेल्थ का पूरा ब्यौरा देना होगा. विनर किसी तरह की हिंसा या सेक्स ट्वॉय का इस्तेमाल नहीं कर सकता. पेमेंट इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाएगी. इस तरह के कई और रूल्स भी हैं. फोटोः वेबनोड