उसे दीवानों की तरह प्यार करता हूं लेकिन ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए तो छोड़ दूंगा
वहीं जेनिफर ब्रेस्टर इंप्लांट करवाकर अपनी बॉडी को परफेक्ट बनाना चाहती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
माइक ने इस बात को भी स्वीकार किया कि जेनिफर इस बात से अंजान है कि उसके ब्रेस्ट इंप्लांट करवाने से उसका रिश्ता टूट सकता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
माइक ने ये बात जेनिफर को नहीं बताई है क्योंकि उसे इस बात का अधिकार नहीं है कि जेनिफर के निजी फैसलों में हस्त्क्षेप करें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
माइक ने कहा कि जेनिफर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड द्वारा दिए जाने वाले सेटलमेंट के रूपयों से सर्जरी का सारा खर्चा उठाएगी.फोटोः गूगल फ्री इमेज
माइक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड जेनिफर (बदला हुआ नाम) ब्रेस्ट इंप्लांट करवाना चाहती है और उसके प्रोसीजर के बारे में भी डॉक्टर्स से बात कर रही है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
माइक ने बताया कि आर्टीफिशयल ब्रेस्ट असल वाली फीलिंग नहीं देते. उसका कहना है कि जेनिफर उसकी गर्लफ्रेंड ड्रीम गर्ल है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
विदेशों में ब्रेस्ट इंप्लांट का ट्रेंड जोरों पर हैं. महिलाएं अपने मन-मुताबिक, ब्रेस्ट के साइज बढ़वा या घटवा रही हैं. ऐसे में एक ब्वॉयफ्रेंड माइक (बदला हुआ नाम) ने अपनी दिल की बात कही है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
न्यूजीलैंड के रहने वाले माइक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड जेनिफर 40 साल की है लेकिन उसके अपने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए तो मैं उसके साथ रिश्ता नहीं रखूंगा.फोटोः गूगल फ्री इमेज