हैरतअंगेज! 4 साल की उम्र में 95 फीसदी जल गया था जॉनी, अब करता है मॉडलिंग
इस हादसे से जॉनी को बेशक उभरने में वक्त लगा लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी.
जॉनी को इंस्टाग्राम पर 66 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
जॉनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी 196 तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं जिसमें उनके बचपन से लेकर मॉडलिंग तक की कई तस्वीरें शामिल हैं.
जॉनी एक मॉडल है और अपनी मॉडलिंग के कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है.
लेकिन अब जॉनी एक सक्सेसफुल लाइफ जी रहा है.
20 नवंबर 2003 को हुए इस हादसे के बाद जॉनी बिल्कुल टूट चुका था. जॉनी के हाथ भी जल चुके थे.
जॉनी के इस हादसे के बाद 87 ऑपरेशन हुए.
हादसे के बाद जॉनी किसी मोंस्टर से कम नहीं लगता था. एक साल तक जॉनी का हॉस्पिटल में इलाज चला.
जॉनी जब ये चार साल का था तो एक हादसे के दौरान 95 फीसदी जल गया था. लेकिन फिर भी वो सर्वाइव कर गया.
अमेरिका के रहने वाले इस लड़के का नाम जडिएंट क्विन है. लोग इसे जॉनी के नाम से जानते हैं.
कई लोगों के साथ बचपन में ऐसे हादसे होते हैं जिनकी छाप हमेशा उनकी जिंदगी पर रह जाती है. लेकिन कुछ लोग उन हादसों को भुलाकर आगे बढ़ना जानते हैं. आप हम आपको एक ऐसे ही लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जो आपके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम