Spotted : ब्लू डेनिम, स्लीवलेस टॉप और हाई हील्स में Nora Fatehi का दिखा जलवा, तो लॉन्ग फ्रॉक पहनकर घर से निकलीं Kareena Kapoor
आज करीना कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो ब्लैक स्लीट ड्रेस में सोफे पर साइड पोज़ दे रही हैं. इस तस्वीर को लेकर भी करीना काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं. उनके फैंस को करीना का ये अंदाज़ काफी भा रहा है. (Source - Instagram)
वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने ओपन हेयर रखे थे जो उनके स्टाइल को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे. स्टाइल के साथ साथ सेहत का भी ख्याल नोरा को है इसीलिए उन्होंने मास्क भी पहना था.
ब्लू डेनिम, स्लीवलेस टॉप में नोरा का जलवा दिखा. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हाई हील्स और स्मॉल साइड बैग से कम्प्लीट किया.
आज उन्हें लाइट शेड के लॉन्ग फ्रॉक में स्पॉट किया गया. इसके साथ उन्होंने पिंक फ्लॉटर पहने थे. इस दौरान करीना हाथ में कुछ पकड़े हुए भी नज़र आ रही थीं.
वहीं बात करें करीना कपूर की तो आज उन्हें भी स्पॉट किया गया. प्रेग्नेंट करीना कपूर इस वक्त ऐसी ड्रेसेज़ कैरी कर रही हैं ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी न हो. और वो आराम महसूस कर सकें.
बेहद ही खूबसूरत नोरा फतेही आज मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गई जहां पर वो हमेशा की स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. वहीं उन्होंने पैपराज़ी को भी जमकर पोज़ दिए और खूबसूरत फोटोज़ क्लिक करवाई.
नोरा इससे पहले कल फिल्ममेकर रमेश तौरानी के घर पर स्पॉट की गई थीं. जहां वो पिंक कलर के फ्रॉक में नज़र आई थीं. और अपने लुक से खूब ख़बरों में छाई रहीं. तो वहीं आज भी उनका स्टाइलिश अंदाज़ नज़र आया.