कंगना ने शेयर की टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें, कहा- ये बलात्कार है, मेरे सपनों, हौसलों, आत्मसम्मान और भविष्य का
एबीपी न्यूज़ | 17 Sep 2020 02:49 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार मुंबई सरकार पर हमलावर हैं. उनके मुंबई स्थित दफ्तर को BMC द्वारा तोड़े जाने के बाद कंगना ने BMC और उद्धव ठाकरे की सरकार पर तीखा हमला बोला है. एक बार फिर कंगना ने अपने टूटे हुए दफ्तर का फोटो शेयर करते हुए कहा है कि यें बलात्कार है, मेरे सपनों का और हौसलों का.
2
उन्होंने लिखा कि जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?
3
कंगना ने लिखा कि यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?
4
आगे उन्होंने एक शेर लिखा है. उन्होंने लिखा है- एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में.
5
कंगना ने लिखा है कि यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का.