IN Pics: बीते 3 महीने में इन 10 कलाकारों ने कहा दुनिया को अलविदा, लॉकडाउन के बीच की आत्महत्या
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में थे. सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.
देशभर में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च के आखिरी में लॉकडाउन लगा दिया था. लॉकडाउन के चलते आम लोगों सहित बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर में रहे. इस दौरान कई लोगों तनाव में भी आए और उन्होंने आत्महत्या की. यहां हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए.
टीवी सीरियल 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने सिर्फ 32 की उम्र में ही सुसाइड कर लिया. बीते 15 मई को उन्होंने नवी मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में मनमीत परेशान थे और आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. बताया गया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने 25 मई की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रेक्षा 25 साल की थीं. प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.
आज भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की सुसाइड की खबर सामने आई है. उन्होंने दो अगस्त को सुसाइड किया था. कहा जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहीं थी. सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी.
मुंबई में एक दिन पहले एक और अभिनेता का शव फंदे पर लटका मिला. ये शव टीवी के पॉपुलर एक्टर समीर शर्मा का था. समीर शर्मा 'कहानी घर-घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'ये रिश्ते यें प्यार के' जैसे कई बेहतरीन सीरियल में काम कर चुके हैं. मुंबई पुलिस का मानना है कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले सुसाइड किया था.
कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के एक्टर सुशील गोवड़ा ने 8 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी. सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा भी नहीं हो सका है.
चेन्नई में तमिल एक्टर श्रीधर और उनकी बहन जया कल्याणी ने भी आत्महत्या कर ली थी. दोनों एक्टिंग प्रोफेशन में ही थे. बताया जा रहा है कि पैसों की तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया . 6 जून को सामने आई इस खबर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर चांदना वीके ने भी आत्महत्या कर ली थी. ब्वॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा के शादी से इनकार करने के बाद चांदना ने अपनी जान देने का फैसला किया. मरने से पहले चांदना ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहती दिखी थीं, ‘‘तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा. मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं और इसकी वजह तुम हो दिनेश.’’
सुशांत की मौत से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था. कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस मामले को सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. मुंबई पुलिस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है.