Shahrukh Khan से लेकर Ranbir Kapoor तक, 2021 में कमबैक करेंगे ये बॉलीवुड स्टार्स
नीतू कपूर : एक्ट्रेस नीतू कपूर आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म ‘बेशरम’ में नज़र आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू इस साल फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म में नीतू के साथ वरुण धवन, कियारा अडवाणी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
आमिर खान : साल 2018 में रिलीज हुई सुपरफ्लॉप फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ आमिर खान की आख़िरी फिल्म थी. लगभग दो सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’, हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक होगी.
जॉन अब्राहम : एक्टर जॉन अब्राहम भी इस साल फिल्म ‘सत्यमेव जयते-2’ और मोहित सूरी की फिल्म में नज़र आएंगे जो कि ‘एक विलन’ का ही रीमेक होगी. आपको बता दें कि जॉन आख़िरी बार फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ और ‘बाटला हाउस’ में नज़र आए थे.
शाहरुख़ खान : शाहरुख़ खान पूरे दो सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं. खबर है कि किंग खान जल्द ही फिल्म ‘पठान’ से बिग स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. हाल ही में शाहरुख़ को एक फिल्म स्टूडियो के बाहर देखा भी गया था जिसके फ़ोटोज़ काफी वायरल हुए थे. माना जा रहा है कि किंग खान फिल्म पठान के सिलसिले में ही उस स्टूडियो में गए हुए थे.
शाहरुख़ खान से लेकर रणबीर कपूर तक कई ऐसे स्टार्स हैं जो एक लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. उदाहरण के लिए - साल 2018 में आई डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ के बाद से ही शाहरुख़ बड़े पर्दे से गायब हैं. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जानेंगे जो 2021 में बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं… चलिए शुरू करते हैं.
रणबीर कपूर : किंग खान की ही तरह रणबीर कपूर भी फिल्म संजू में साल 2018 में नज़र आए थे. दो सालों से बड़े पर्दे से दूर रणबीर कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगे. इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले तो यह फिल्म दिसंबर 2020 में ही रिलीज होना थी लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया गया था.