कभी साथ जीने मरने की कसमें खाते थे यह स्टार्स, आज इनके रास्ते हो चुके हैं जुदा !
बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ में क्या कुछ चल रहा है इसे जानने की उत्सुकता अक्सर उनके फैन्स को रहती है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके फेवरेट स्टार्स के लिंकअप्स और फिर ब्रेकअप्स से जुड़ी गॉसिप्स के बारे में जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आइए शुरू करते हैं.
रणबीर कपूर-कैटरीना-विक्की कौशल : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम इनदिनों एक्टर विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है. खबर है कि यह कपल एक दूसरे के काफी करीब है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना का नाम किसी स्टार से जुड़ा हो इससे पहले भी कैटरीना का नाम रणबीर कपूर और उससे पहले सलमान खान के साथ जुड़ चुका है.
फरहान अख्तर-श्रद्धा कपूर- आदित्य रॉय कपूर :फिल्म 'आशिकी 2' के साथ ही श्रद्धा और आदित्य रॉय के अफेयर के चर्चे हर जुबान पर आम हो चुके थे. हालांकि, दोनों का लव अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका जिसके बाद श्रद्धा का नाम मल्टीटैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर के साथ जुड़ा. बताया जाता है कि फिल्म रॉकऑन 2 की शूटिंग के समय दोनों की नजदीकियां बढीं थीं. हालांकि, घर वालों के दबाव के आगे यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों के रास्ते अलग हो गए.
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह : एक्टर रणवीर सिंह से शादी के पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर ने दीपिका को प्यार में धोखा दिया था जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.
शाहिद कपूर-करीना कपूर- सैफ अली खान : एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी होने से पहले करीना का लिंकअप शाहिद कपूर के साथ था. दोनों के साथ-साथ कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए थे. हालांकि, दोनों का ब्रेकअप फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान हो गया था.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा : एक्ट्रेस आलिया भट्ट की रणबीर कपूर के साथ नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि रणबीर से पहले आलिया का लिंकअप एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ था. आपको बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ का अफेयर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था.
ऋतिक रोशन-कंगना रनौत-अध्ययन सुमन :कंगना और ऋतिक के कथित अफेयर को इंडस्ट्री का सबसे विवादित अफेयर भी कहा जाता है. बताया जाता है कि ऋतिक के साथ फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान कंगना की नजदीकियां बढीं थीं. हालांकि, जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए जिस पर एक समय ज़बरदस्त विवाद भी हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. ऋतिक से पहले कंगना का नाम अध्ययन सुमन के साथ भी जुड़ा था. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ब्रेकअप के बाद खुद अध्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि कंगना उनके साथ मारपीट तक कर दिया करती थीं.
सलमान खान-ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय :ऐश्वर्या, सलमान और विवेक का विवाद बॉलीवुड के सबसे विवादित लव ट्रायंगल में से एक है. ऐश्वर्या के लिए सलमान और विवेक में जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ था. हालांकि, इन दोनों ही अभिनेताओं को छोड़ ऐश्वर्या ने अभिषेक का दामन थाम बच्चन परिवार में अपना घर बसा लिया था.