Ayushmann Khurana से Shahrukh Khan तक, फेमस होने से पहले ही इन स्टार्स ने कर ली थी शादी
शाहरुख खान: शाहरुख ने फिल्म दीवाना से 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फ़ेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था लेकिन डेब्यू से सक्सेस बटोरने से पहले ही शाहरुख खान ने अपनी गर्ल फ्रेंड गौरी छिब्बर से 1991 में शादी कर ली थी.
आयुष्मान खुराना: जब आयुष्मान खुराना की 2012 में विक्की डोनर रिलीज़ हुई तो उस वक्त वो शादीशुदा थे. आयुष्मान ने फिल्मों में एंट्री से एक साल पहले यानी 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम विराजवीर और वरुश्का हैं.
आमिर खान: बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म यादों की बारात के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले आमिर खान 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से पॉपुलर हुए थे. इससे पहले 1986 को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हुए और 16 साल में इनकी शादी टूट गई.
सैफ अली खान: सैफ अली खान की डेब्यू फिल्म 'आशिक आवारा' 1993 में रिलीज़ हुई थी लेकिन 1991 में वह अमृता सिंह से शादी कर चुके थे. दोनों ने अपने बीच के उम्र के फासले को दरकिनार कर शादी कर ली थी. अमृता सैफ से 13 साल बड़ी थीं. दोनों के दो बच्चे हुए और 2004 में इनकी शादी टूट गई.
अर्जुन रामपाल: अर्जुन ने 2001 में फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्हें पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई थी . इससे तीन साल पहले अर्जुन ने मिस इंडिया और सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी कर अपना घर बसा लिया था.1998 में शादी के बाद इनके घर दो बेटियों का जन्म हुआ. 2018 में अर्जुन-मेहर का तलाक हो गया था.
बॉलीवुड में ये धारणा रही कि अगर स्टार्स फिल्मों में जगह बनाने से पहले ही शादीशुदा होते हैं तो उनकी पॉपुलैरिटी कम हो जाती है लेकिन कई सेलेब्स ने इस बात की परवाह नहीं की. उन्होंने फिल्मों के जरिए पॉपुलैरिटी बटोरने से पहले ही शादी कर अपना घर बसा लिया था. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...