बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने कमबैक की नाकाम कोशिश की, बुरी तरह हुए फ्लॉप
संजय दत्त : खलनायक, साजन और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी बेहतरीन फ़िल्में दे चुके अभिनेता संजय दत्त पूरे तीन साल के लिए इंडस्ट्री से दूर जेल में थे. संजय जब वापस आए तो उनका स्टारडम बुरी तरह प्रभावित हो चुका था. इसकी एक बानगी देखने को मिली संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' से जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. यह फिल्म संजय के जेल से बाहर आते ही रिलीज हुई थी.
सनी देओल : एक्टर सनी देओल के लिए भी बॉलीवुड में एक लंबे समय के बाद कमबैक करना मुश्किलों भरा सफ़र साबित हुआ था. सनी और बॉबी देओल को लेकर एक्टर श्रेयस तलपड़े ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था 'पोस्टर ब्वॉयज' यह फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला. यह सब इसलिए हुआ क्यूंकि लंबे समय तक इंडस्ट्री से बाहर रहने के चलते सनी और बॉबी का स्टारपॉवर काफी कमज़ोर हो चुका था.
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी फिल्म्स का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हालांकि, सभी स्टार्स इतने खुशनसीब नहीं होते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके स्टारडम के चर्चे एक समय पूरे बॉलीवुड में थे लेकिन जब यही स्टार्स एक अंतराल के बाद वापस इंडस्ट्री में लौटी तो इनका स्टारपॉवर और फैन बेस दोनों ही कमजोर हो चुके थे. आइए नज़र डालते हैं...
रवीना टंडन : सन 2004 में शादी होने के बाद से ही एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. हालांकि, 2017 में आई फिल्म मातृ से रवीना ने कमबैक की असफल कोशिश की थी लेकिन यह फिल्म कब रिलीज हुई और कब थियेटर से हट गई किसी को पता ही नहीं चला.
माधुरी : एक समय बॉलीवुड की जान रहीं माधुरी दीक्षित ने भी इंडस्ट्री को 5 सालों के लिए अलविदा कह दिया था. इतने बड़े अंतराल के बाद माधुरी ने फिल्म 'आजा नच ले' से इंडस्ट्री में वापसी तो की लेकिन उन्हें पहले जैसी सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद आईं उनकी फ़िल्में जैसे गुलाब गैंग और डेढ़ इश्किया आदि तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं थीं.
गोविंदा : 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के लिए भी इंडस्ट्री से दूर होना मुसीबत का सबब बन गया था. गोविंदा ने 2002 में बॉलीवुड से 3 सालों का गैप लिया था लेकिन जब वह वापस आए तब तक सबकुछ ख़त्म हो चुका था. गोविंदा ने कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह फ्लॉप ही साबित हुए.