Amitabh Bachchan से Rekha तक, बॉलीवुड सितारे जो पॉलिटिक्स में हुए बुरी तरह फेल
अमिताभ बच्चन : 80 के दशक में अमिताभ बच्चन भी पॉलिटिक्स की तरफ आकर्षित हुए थे.अमिताभ के गांधी परिवार से अच्छे संबंध थे. जिसके चलते उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से जीत भी दर्ज कर ली थी. हालांकि, जल्द ही अमिताभ को समझ आ गया कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है जिसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए इससे किनारा कर लिया था.
आपने अक्सर देखा होगा कि चुनावों के दौरान भीड़ जुटाने के लिए नेता बॉलीवुड स्टार्स का सहारा लेते हैं. कई बार स्टार्स की इस पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग को भुनाने के लिए पार्टियां उन्हें टिकट भी दे देती हैं. हालांकि, मुट्ठीभर नामों को छोड़ दें तो बॉलीवुड से राजनीति में आए कई दिग्गज कलाकार फिसड्डी ही साबित हुए...आइए डालते हैं एक नज़र
धर्मेन्द्र : वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र को भाजपा ने साल 2004 में बीकानेर से टिकट देकर लोकसभा में पहुंचाया था. हालांकि, धर्मेन्द्र यदा-कदा ही अपनी कांस्टीट्यूएंसी में जाया करते थे. इसका नतीजा यह हुए कि धर्मेन्द्र का पॉलिटिकल करियर शुरू होते ही ख़त्म हो गया.
गोविंदा : 80 और 90 के दशक के पॉपुलर स्टार गोविंदा भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2004 में अपनी पॉलिटिकल पारी शुरू करने वाले अभिनेता को जल्द ही समझ आ गया कि यह सब उनके बस का नहीं है. बताया जाता है कि गोविंदा भले ही पॉलिटिक्स में आ गए थे लेकिन लोगों से उनका जुड़ाव कम ही था और यही बात उनकी आड़े आई.
रेखा : वेटरन एक्ट्रेस रेखा साल 2012 से राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि, वह बहुत कम ही संसद आना पसंद करती हैं. रेखा की राज्यसभा से एब्सेंस को देखकर ही समझा जा सकते है कि वह पॉलिटिक्स में कितना एक्टिव होंगी.
उर्मिला मातोंडकर : बाकी स्टार्स की तरह उर्मिला भी पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में उर्मिला को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला था और उनकी सीधी टक्कर भाजपा के गोपाल शेट्टी से हुई थी. इस चुनाव में उर्मिला को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उर्मिला एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. वह शिवसेना ज्वाइन कर चुकी हैं.