Govinda-Krushna Abhishek से लेकर Salman-Vivek तक, एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते ये स्टार्स
बॉलीवुड में अगर सितारों के बीच दोस्ती-यारी और प्यार है तो दुश्मनी और राइवलरी भी खूब है. कई ऐसे सितारे हैं जिनकी आपस में नहीं बनती. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स पर जिनका दूसरे स्टार से छत्तीस का आंकड़ा रहा.
सलमान खान-विवेक ओबेरॉय: सलमान खान और विवेक का झगड़ा जगजाहिर है. एक वक्त सलमान से ब्रेकअप के बाद जब ऐश्वर्या राय विवेक से जुड़ीं तो सलमान को ये बात बिलकुल नागवार गुजरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक ने मीडिया को बताया कि सलमान ने उन्हें 31 बार फ़ोन करके गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले पर ऐश्वर्या विवेक से कन्नी काट गईं और फिर कुछ समय बाद विवेक ने सलमान से माफी मांगने की खूब कोशिश की लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए.
सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा: सुनील और कपिल कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन कुछ साल पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों की लड़ाई हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़ाई इतनी बढ़ गई कि कपिल ने फ्लाइट में सुनील के ऊपर जूता फेंक दिया जिसके नतीजतन सुनील ने कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' छोड़ दिया जिसमें वह गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर फेमस हुए थे. कई साल बीतने के बाद लाख कोशिशों के बावजूद इन दोनों का अब तक पैच-अप नहीं हो पाया है.
गोविंदा और कृष्णा मामा-भांजे हैं लेकिन इनकी बिलकुल नहीं पटती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा की एक ट्वीट ने 2018 में इन दोनों के बीच इतनी खटास पैदा कर दी कि बात दिन ब दिन बिगड़ती ही गई. कश्मीरा ने अपनी ट्वीट में गोविंदा की ओर इशारा करते हुए पैसे के लिए नाचने वाला स्टार कह दिया था जिससे गोविंदा की पत्नी सुनीता भड़क गई थीं. हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा जब मेहमान बनकर आए तो कृष्णा शो में नहीं पहुंचे थे जबकि वह शो में सपना का रोल अदा करते हैं. इस बात को लेकर भी बहुत हंगामा हुआ था.
कंगना रनौत-दीपिका पादुकोण: कंगना रनौत भी दीपिका को बिलकुल पसंद नहीं करती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए दीपिका पर अक्सर निशाना साधती रहती हैं. दरअसल, दीपिका ने कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की रिलीज के वक्त इसके नाम (मेंटल है क्या)पर आपत्ति जताई थी. दीपिका और कई संगठनों के विरोध के बाद फिल्म का टाइटल बदलकर जजमेंटल है क्या किया गया था जिसके बाद कंगना दीपिका से चिढ़ गईं. वह किसी न किसी बहाने दीपिका पर सोशल मीडिया पर कटाक्ष करती रहती हैं हालांकि दीपिका ने कभी भी पलटकर कंगना को जवाब नहीं दिया है.