5 स्टार्स जिनकी ऑनस्क्रीन मौत को देख दर्शक भी फूट-फूट कर रोने लगे
फिल्मों में किसी एक्टर ने कैसा काम किया है यह पता तभी चलता है जब दर्शक उसे देख अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. आपने अक्सर ऐसा देखा भी होगा कि किसी फिल्म को देख दर्शक ख़ुशी से उछल पड़ते हैं वहीं कुछ को देख वह बेहद गुस्से में आ जाते हैं. हालांकि, इन दोनों ही रिएक्शन से अलग आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 स्टार्स के बारे में जिनकी ऑनस्क्रीन डेथ को देख दर्शक अपने आंसू नहीं रोक सके.
राजेश खन्ना - आनंद : फिल्म आनंद में राजेश खन्ना की मौत, बॉलीवुड के सबसे इमोशनल सीन्स में से एक थी. इस सीन में राजेश खन्ना ने ऐसी एक्टिंग की थी कि बड़े पर्दे पर उन्हें मरता देख दर्शक भी अपने आंसू नहीं रोक सके थे.
अमिताभ बच्चन - शोले : फिल्म शोले में जय-वीरू की जोड़ी टूट जाएगी यह सोचना भी कई लोगों के लिए सदमे से कम नहीं था. फिल्म शोले में जय बने अमिताभ जब वीरू का साथ छोड़ते हैं तो यकीन मानिए अच्छे-अच्छों की आंखें नम कर जाते हैं.
टीना - मिस्टर इंडिया : फिल्म मिस्टर इंडिया में जिस अंदाज़ में मासूम टीना की मौत के सीन को फिल्माया गया है उसे देख एक पल के लिए आप भी भावुक हो सकते हैं.
शाहरुख़ खान - बाज़ीगर : किंग खान के फ़िल्मी करियर का माइलस्टोन रोल, शाहरुख़ ने अपनी मौत के इस सीन में इतनी ज़बरदस्त एक्टिंग की थी जिसे देख आपकी आंखें भी नम हो सकती हैं. फिल्म में विलन बने शाहरुख़ अंतिम सीन में अपनी मां की गोद में तड़प-तड़प पर जान दे देते हैं.
अक्षय खन्ना - बॉर्डर : फिल्म बॉर्डर में लेफ्टिनेंट धरमवीर बने अक्षय ने जिस अंदाज़ में अपनी शहादत दी थी उसे देख आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा साथ ही कहीं ना कहीं आखें भी नम हो जाएंगी.