बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स से सजी प्रफुल पटेल की बेटी की संगीत सेरेमनी
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा के संगीत सेरेमनी बृहस्पतिवार को थी जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी, बॉलीवुड की हस्तियां, राजनेता और कई इंडस्ट्रिलियिस्ट भी पहुंचे. बता दें कि प्रफुल पटेल एनसीपी के वरिष्ठ नेता है और यूपीए में केंद्रीय एविएशन मंत्री भी रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में क्रिकेट स्टार महेन्द्र सिंह धोनी थे. वो पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पार्टी में शामिल हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एक्ट्रेस सोफी चौधरी इस मौके पर फोटोशूट कराती दिखीं थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आखिर में कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा अपनी पत्नी के साथ दिखें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिंगर अनु मलिक पिंक ड्रेस का कुर्ता और जिंस पहने पूर्णा की संगीत सेरेमनी में नज़र आएं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तो वहीं फिल्म निर्देशक सुभाष घई भी पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस मौके पर पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान अपने बच्चे को खिलाते दिखें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
टीवी स्टार करण टक्कर शेरवानी पहनकर पहुंचे . (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम नुसरत भरूचा बोल्ड अंदाज में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस मौके पर ज़ी मीडिया के एमडी सुभाष चंद्रा अपनी पत्नी के साथ नज़र आएं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं युवराज सिंह को गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका के साथ देखा गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)