अनु मलिक के जगराते में हिस्सा लेने पत्नी अंजली संग पहुंचे सचिन!
ABP News Bureau | 17 Mar 2017 12:44 PM (IST)
1
खास बात ये है कि सचिन अकेले नहीं बल्कि पत्नी अंजली के साथ पहुंचे.
2
जी हां, इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे.
3
इस मौके पर सचिन ने अनु मलिक के परिवार संग जगराते में हिस्सा लिया.
4
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इसमें हिस्सा लेने कितने खास इंसान अनु मलिका का मेहमान बनकर पहुंचे.
5
मशहूर सिंगर अनु मलिक ने अपने यहां सालाना जगराता रखा था.