New Year 2021: इस साल ये बॉलीवुड सेलेब्स रचा सकते हैं शादी, 2020 में कोरोना की वजह नहीं ले पाए सात फेरे
साल 2021 का आगाज हो चुका है. इस साल कई बॉलीवुड कपल की शादी होनी है. इनमें कुछ कपल ऐसे हैं, जिनकी शादी साल 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के वजह लगे लॉकडाउन के चलते शादी नहीं कर पाए. इनमें ऋचा चड्ढा-अली फजल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और वरुण धवन-नताशा दलाल भी शामिल है.
वरुण धवन और अपनी स्कूल की दोस्त और गर्लफ्रेंड से साल 2020 में शादी करने वाले थे. दोनों ने थाइलैंड में हनीमून ट्रिप का भी प्लान बना लिया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से शादी को स्थगित करना पड़ा.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल 2020 में शादी करने वाले थे.रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर का भारत आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारत आने के कुछ महीने बाद ही उनका निधन हो गया. जिसकी वजह से दोनों की शादी अभी तक नहीं हो पाई
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में ही वैकेशन पर जाते हैं. कहा जा रहा है कि इस साल दोनों शादी कर लेंगे.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी के चर्च साल 2019 से चल रहे हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि साल 2021 की मध्य तक दोनों शादी कर लेंगे.
सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें भी शेयर करते हैं. कहा जा रहा है कि इस साल दोनों शादी कर लेंगे.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ बचपन के दोस्त हैं और काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों साल 2021 में शादी कर लेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लग लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी शादी इस साल के आखिरी तक स्थगित करने पड़ी. अब कपल का कहना है कि वह साल 2021 की शुरुआत में शादी करेंगे.