बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, मोदी ने इस अंदाज में किया शु्क्रिया
बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी, जानें किसने क्या लिखा. सभी फोटोः ट्विटर
भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका लता मंगेशकर ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi भाई,ईश्वर की कृपा,आप की पूज्य माताजी का शुभआशीर्वाद,आप की सच्ची देशभक्ति,अथक मेहनत और करोड़ों भारतवासियों के प्यार और आप के प्रति विश्वास से आपको न भूतों न भविष्यती ऐसी विजय प्राप्त हुई है.मैं आपका अभिनंदन करती हूँ.’ इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- ‘बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlata दीदी. यह बधाई संदेश मेरे लिए अनमोल है. आपके आशीर्वचन एक सौ तीस करोड़ देशवासियों के लिए मुझे और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करने का हौसला देते हैं.’
मुक्केबाज मैरी कॉम ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- @narendramodi जी और @ BJP4India को #लोकसभाचुनाव2019 के लिए हार्दिक बधाई... नए भारत को बनाने में महान चीजों की उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं... इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा- आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- #लोकसभाचुनाव2019 जीतने के लिए @narendramodi जी और @BJP4India को बधाई. संयुक्त भारत एक चमत्कारिक रूप से प्रगति की प्रतीक्षा कर रहा है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा- शुक्रिया ए.आर.रहमान. भारत को मजबूत, समृद्ध और प्रगतिशील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
बॉलीवुड एक्टर आर.माधवन ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- प्रिय मोदी जी....आपकी अविश्वसनीय और अथक प्रतिबद्धता और प्योर इरादों के कारण, अब पूरा देश समृद्धि के गौरवशाली युग में आपके शासन और नेतृत्व का इंतजार कर रहा है. ईश्वर आपको सबसे बेहतर स्वास्थ्य शक्ति और दीर्घायु का आशीर्वाद दे. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा- धन्यवाद माधवन. मैं आपकी शुभकामनाओं को संजो कर रखूंगा.
सरोद मास्टर और म्यूजिक कंपोजर अमजद अली खान ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा- अमजद अली खान जी आपकी शुभकामनाएं पाकर खुश हूँ.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- देखा योग से ही होगा... इसे कहते हैं भूमि भजन इलेक्शन प्रर्दशन... मोदी जी आपको बहुत-बहुत बधाई. आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम. इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा शुक्रिया शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.
रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि, ये एक शानदार थंपिंग क्लीन विक्ट्री है. एक विस्मयकारी परिणाम.... सबसे महान एकजुटता के सूत्रधार मोदी जी... पहले कभी किसी ने राज्यों में इतना बड़ा बहुमत नहीं देखा है... एक मजबूत भारत के लिए तत्पर ... जय हिंद... हर हर महादेव... इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा बधाई देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.