New Year 2021: बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को खास अंदाज में किया न्यू ईयर विश, यहां देखिए पोस्ट
साल 2021 का आज पहला दिन है. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फ्यूचर के लिए प्लानिंग भी की.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के साथ एक सेल्फी शेयर की और फैंस को न्यू ईयर विश किया है. प्रियंका ने 2021 लिखा हुआ चश्मा भी पहना हुआ है.
साल के पहले दिन बॉलीवुड के खिलाड़ी ने उगसे सूरज के सामने गायत्री मंत्र पढ़ा और इसका एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,अगर आपने मिस कर दिया.. ये साल 2021 का पहल सूर्योदय है... सबके लिए प्रार्थना कर रहा हूं..
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फनी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा,पीस, लव और हार्मोनी 2021... वर्ष नव हर्ष नव; जीवन उतकर्ष नव.
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकंल खन्ना ने भी अक्षय के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की और साल 2020 को दफा होने के लिए कहा.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को साल 2021 के लिए शुभकामनाएं दी. ये तस्वीर उनके बेटे ने ली है.
सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहुजा को किस करते हुए एक सेल्फी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाला प्यार, फैमिली, दोस्तों, काम, आध्यात्म और ट्रैवल से भरपूर रहे.
अर्जुन कपूर ने अपनी एक डैशिंग तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को विश किया और साथ ही अपने कुछ उद्देश्यों को बताया.
मलाइका अरोड़ा ने पूल में पानी की छींटे उड़ाते हुए तस्वीर शेयर की और फैंस को न्यूर विश किया. उन्होंने लिखा,गुड बाय 2020... मैं प्रार्थना और उम्मीद करती हूं कि 2021 बहुत ही सुंदर हो.