Anushka Sharma से Neha Dhupia तक, जब चोरी-छुपे इन बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी कर सबको चौंकाया
बॉलीवुड सेलेब्स की हर चीज़ खास होती है तो फिर शादी के भी क्या कहने! सेलेब्स अपनी शादी में धूमधाम में कोई कसर नहीं छोड़ते और इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में ट्रेंड करने लगती हैं. लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्हें गुपचुप तरीके से शादी करने में मज़ा आता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंने शोरशराबे से दूर चुपचाप शादी कर ली और फिर उसके बाद दुनिया को पता चला.
आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी: एक्ट्रेस रानी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट शादी 2014 में इटली में हुई थी. यह शादी इतनी गुपचुप तरीके से हुई थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आदित्य बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और उन्हें लाइम लाइट में आना बिलकुल पसंद नहीं है.
जूही चावला-जय मेहता: चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला ने भी 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता को अपना हमसफर बनाकर चौंका दिया था. दोनों ने बेहद सादगी से गुपचुप तरीके से शादी की थी. अब ये दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचाल: बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन ने भी गर्लफ्रेंड प्रिया से अपनी शादी को बहुत ही सीक्रेट रखा था. उन्होंने 2014 में बैंकर प्रिया से शादी की थी. इससे पहले जॉन बिपाशा बसु के साथ तकरीबन 8 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
नेहा धूपिया-अंगद बेदी: नेहा और अंगद की अचानक शादी ने सबको चौंका दिया था. दोनों ने दिल्ली के गुरूद्वारे में बिलकुल सीक्रेट तरीके से शादी कर ली थी. 10 मई, 2018 को दोनों ने 7 फेरे लिए थे. दरअसल, शादी के समय नेहा तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं इसलिए कपल ने अचानक शादी का फैसला लिया था. अब दोनों मेहर नाम की बेटी के माता-पिता हैं.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा: मीडिया लाइमलाइट से बचने के लिए विराट और अनुष्का ने इंडिया में शादी ना करके इटली के टस्कनी को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन चुना. दोनों ने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा कि इनकी शादी में केवल परिवार के बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. दोनों की शादी 12 दिसंबर, 2017 को हुई थी और अब जल्द ही दोनों पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.