Priyanka Chopra हों या Akshay Kumar, देखिए इन सेलेब्स ने कहां-कहां गुदवाये हैं Tattoo
बॉलीवुड सेलेब्स भी टैटू के दीवाने हैं. कई सेलेब्स ने शरीर की अलग-अलग जगहों पर टैटू गुदवाये हैं जिनके पीछे दिलचस्प कहानी है. आइए नज़र डालते हैं सेलेब्स के टैटूज पर...
दीपिका पादुकोण: दीपिका सालों तक अपनी गर्दन पर बनवाए आरके टैटू के कारण चर्चा में रहीं. यह आरके टैटू रणबीर कपूर को डेडिकेटेड था अब दीपिका उनके साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन ब्रेकअप के कई सालों बाद भी दीपिका ने टैटू नहीं हटवाया था. इसके अलावा दीपिका ने एंकल में भी टैटू बनवाया है जिसे बनवाते हुए उन्हें काफी दर्द हुआ था.
अक्षय कुमार: अक्षय ने अपने शरीर पर तीन टैटू गुदवाये हैं. 2007 में ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने बेटे आरव का नाम अपने बैक पर गुदवाया था. वहीं, दूसरा टैटू सीधे कंधे पर है जिसमें उनकी बेटी नितारा का नाम लिखा है. अक्षय के शरीर पर तीसरा टैटू उनकी पत्नी ट्विंकल के नाम पर डेडीकेटेड है जो कि उनके बाएं कंधे पर है.
ऋतिक रोशन-सुजैन खान: 2014 में अपनी 14 साल पुरानी शादी तोड़ चुके ऋतिक और सुजैन ने भी अपनी बाईं कलाई पर एंजल विंग्स बनवाए थे.
सैफ अली खान: अपनी पत्नी करीना कपूर खान से प्यार का इज़हार करते हुए सैफ ने अपने बाएं हाथ पर हिंदी में करीना का टैटू बनवाया है. दोनों ने 2012 में शादी की थी.
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका ने अपने सीधे हाथ की कलाई पर Daddy's lil girl... का टैटू गुदवाया है. यह टैटू उन्होंने अपने पिता अशोक चोपड़ा की याद में बनवाया है जिनका कैंसर के चलते 2013 में निधन हो गया था. प्रियंका अपने पिता की बेहद लाडली थीं इसलिए उन्होंने कलाई पर Daddy's lil girl...लिखवाया.