Shahrukh Khan हों या Amitabh Bachchan, जानें अपनी मेहनत के पैसों से ख़रीदी थी कौन सी पहली कार?
अक्षय कुमार : बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार की पहली कार भी फिएट थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय अपनी इस पहली कार से सबसे पहले शिर्डी, साईं बाबा के दर्शन करने गए थे.
अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास आज रोल्स रॉयस से लेकर रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. हालांकि, अपने शुरूआती दिनों में अमिताभ ने कलकत्ता में एक सेकंड हैंड फिएट कार खरीदी थी जो कि उनकी पहली कार थी.
शाहरुख़ खान : बॉलीवुड के किंग, शाहरुख़ खान आज अपने पास 12 करोड़ की बेंटले कार रखते हैं. इस कार के अलावा भी किंग खान के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है. हालांकि, बात की जाए यदि किंग खान की पहली कार की तो वह थी मारुती ओमिनी, बताया जाता है कि यह कार शाहरुख़ की मां ने उन्हें गिफ्ट की थी.
बॉलीवुड स्टार्स के पास आज एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सिडीज, बेंटले और रोल्स रॉयस तक शामिल हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट सुपरस्टार्स की पहली कार कौन सी थी ? तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं.
काजोल : 2017 में काजोल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर का कैप्शन था ‘पहला प्यार’. काजोल का यह पहला प्यार था उनकी कार जो कि मारुती 1000 थी.
प्रियंका चोपड़ा : इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकीं प्रियंका के पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारों का कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका की पहली गाड़ी बीएमडब्ल्यू एस क्लास सिडान कार थी.
कटरीना कैफ: बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कटरीना की पहली कार ऑडी क्यू 7 थी.