फिल्मों में आने से पहले ही शादीशुदा थीं Mallika Sherawat, इन सेलेब्स ने भी छुपाई थी मैरिज
हर किसी का बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ पर फोकस रहता है. फैन्स अपने चहेते स्टार्स से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन कई स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को इतना सीक्रेट रखते हैं कि कई बार उनके फैन्स भी धोखा खा जाते हैं. कई बार सेलेब्स अपनी शादी को लेकर बहुत ही गोपनीयता बरतते हैं जिससे लोगों को लगता है कि उनकी शादी नहीं हुई है लेकिन वो तो शादी कर चुके होते हैं. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्होंने छुपाई अपनी शादी की बात.
मल्लिका शेरावत: फिल्म मर्डर में अपनी बोल्डनेस से सबकी बोलती बंद करने वाली मल्लिका फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले ही शादीशुदा और एक बच्चे की मां बन चुकी थीं लेकिन उन्होंने इस बात की खबर कानों-कान किसी को लगने नहीं दी. मल्लिका ने कैप्टन करण गिल से शादी की थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.
ट्यूलिप जोशी: मेरे यार की शादी है जैसी फिल्म में नज़र आईं ट्यूलिप जोशी के बारे में भी कोई नहीं जानता था कि वह शादीशुदा हैं. ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर से शादी की थी.
अदिति राव हैदरी: अदिति ने भी फिल्मों में एंट्री से पहले 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी. उनके पति का नाम सत्यदीप मिश्रा था लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.
माही गिल: देव डी और कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकीं माही फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थीं लेकिन उनकी शादी भी जल्द ही टूट गई थी. 2019 में माही ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वो एक तीन साल की बेटी की मां हैं जिसका नाम वेरोनिका है. माही ने कहा था कि उन्होंने दोबारा शादी नहीं की है और ना ही उनका कोई इरादा है. कोई नहीं जानता कि माही के दूसरे हसबैंड कौन हैं?
सनी देओल: सनी ने भी 1984 में अपनी गर्लफ्रेंड पूजा देओल से शादी कर ली थी लेकिन उन्होंने तकरीबन एक साल तक इस बात को छुपाए रखा था. दरअसल, तब उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज़ हुई थी. ऐसे में उनके पिता नहीं चाहते थे कि शादी की बात सामने आने की वजह से सनी की फैन फॉलोइंग में कोई कमी आई. इस फिल्म की मेकिंग के दौरान सनी का नाम अमृता सिंह से भी खूब जुड़ा था.