सपना चौधरी से पहले इन अभिनेत्रियों ने भी छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात
नेहा धूपिया: अभिनेत्री नेहा धूपिया ने मई 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी. दोनों ने अचानक शादी करके अपने फैन्स को चौंका दिया था. इसकी वजह सब जानने को बेताब थे और शादी के तीन महीने बाद इस कपल ने खुलासा कर दिया था कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं. 18, नवंबर 2018 को नेहा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा.
गुल पनाग: मॉडल, एक्ट्रेस, पॉलीटीशियन और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग 39 साल की उम्र में बेटे की मां बनी थीं. उन्होंने इस बात को बहुत ही सीक्रेट रखा था. बेटे निहाल के जन्म के 6 महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक फैमिली फोटो शेयर की थी.
असिन: 'गजनी', 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'बोल बच्चन' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों में नजर आईं असिन ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. जनवरी 2016 में उन्होंने माइक्रोमैक्स कंपनी के ओनर राहुल शर्मा को अपना हमसफर चुना था. अक्टूबर 2017 में वह मां बन गई थीं लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी. बेटी एरिन के जन्म के काफी महीनों बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने यह बात बताई थी.
सयाली भगत:इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'द ट्रेन' में नजर आईं सयाली ने जून 2020 में खुलासा किया था कि वह एक बेटी की मां बन चुकी हैं. सयाली ने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करने के बाद अपनी बेटी इवांका का चेहरा भी दिखाया था. सयाली ने हरियाणा के बिजनेसमैन नवनीत प्रताप से शादी की है जिसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आईं.