तस्वीरें देख आपको भी यकीन नहीं होगा कि इन सितारों की शादी हो गई है
फिल्म 'मेरे यार की शादी' से डेब्यू करने वाली अदाकारा तुलिप जोशी ने आर्मी कैप्टन विनोद नायर से शादी की है. बता दें कि उनके पति ने भारतीय सेना की पंजाब रेजीमेंट की 19वीं बटालियन में कमिशनड ऑफिसर के रुप में छह साल सेवा दी है.
इस स्लाइड शो में हम आपको ऐसे सेलिब्रिटीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है इनकी शादी हो गई है. इसी फेहरिस्त में एक नाम है मॉडल से एक्ट्रेस बनी Waluscha de Sousa ने डिजाइनर मार्क रॉबिन्सन से शादी की. दोनों के ही तीन बच्चे भी हैं जिनके नाम Chanel, Brooklyn and Sienna Robinson हैं लेकिन इनके वैवाहिक जीवन में जल्द ही दरार पड़ गई और फिर साल 2013 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
अगर बात सितारों की शादियों की करें तो आमिर खान के भांजे इमरान खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. इमरान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक नाम की लड़की से शादी की थी. बता दें कि दोनों की एक बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है.
इस कड़ी में एक्ट्रेस माही गिल भी हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. उन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म 'देव-डी' से करियर की शुरुआत की. बता दें कि माही ने लव मैरिज किया था जिसका अंत तलाक पर हुआ.
बॉलीवुड हॉट अदाकाराओं में से एक मल्लिका शेरावत ने साल 2000 में कैप्टन करन गिल से शादी की लेकिन एक साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.
पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने साल 2007 में अली असकारी से शादी कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. इन दोनों की मुलाकात साल 2006 में लॉस एंजेलिस में हुई थी. माहिरा और अली का रिश्ता 2015 में टूट गया था. बता दें कि माहिरा का तीन साल की बेटा भी है.
एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ भी शादीशुदा हैं. हालांकि, उन्होंने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया है.
वहीं इस लिस्ट में एक्टर आयुषमान खुराना का नाम भी शामिल है, उन्होंने ताहिरा कश्यप नाम की लड़की से शादी की है.
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने कोयल रॉय से शादी की. उन्होंने अपने गाने से लाखों-करोड़ों भारतीयों में एक अलग जगह बनाई है. अरीजित के फैन उनकी आवाज़ सुनने के लिए इस कदर बेताब रहते हैं कि उनका गाना बाजार में आते ही सुपरहिट हो जाता है.
मर्डर थ्री, रॉकस्टार, वज़ीर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अदिति रॉव हैदरी की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी. वो उस वक्त 21 साल थी जब उन्होंने सत्यदीप मिश्रा नाम के व्यक्ति से शादी की लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.