किसी को करोड़ों के घर तो किसी को कार, जब बॉलीवुड सेलेब्स ने करीबियों को दिए इतने महंगे गिफ्ट
बॉलीवुड स्टार्स दोस्ती और रिश्ते निभाना बखूबी जानते हैं. यही वजह है कि रिश्ते निभाते समय ये महंगे तोहफे देकर अपने करीबियों को भी खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को महंगे देकर उन्हें खुश कर दिया.
सलमान खान: सलमान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. अपनी बहन अर्पिता से वो जान से ज्यादा प्यार करते हैं. यही वजह है कि जब अर्पिता की शादी हुई तो सलमान ने उन्हें मुंबई की कार्टर रोड पर 16 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया. इसके अलावा सलमान अर्पिता और उनके पति आयुष को एक रोल्स रोयस फैंटम भी गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है.
सलमान और जैकलिन फर्नांडीज की दोस्ती जगजाहिर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान जैकलिन को बांद्रा में एक थ्रीBHK फ्लैट और ऑडी गिफ्ट कर चुके हैं.
आदित्य चोपड़ा: आदित्य अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ही पसंद करते हैं लेकिन कुछ बातें कहां छुपती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य अपनी पत्नी रानी को 1.25 करोड़ की ऑडी A8 W12 और एक आलीशान बंगला गिफ्ट कर चुके हैं.
शाहरुख खान: बॉलीवुड के बादशाह भी तोहफे देने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वह अभिषेक बच्चन को हार्ले डेविडसन मोटरबाइक, फराह खान को मर्सिडीज बेंज़ और रा.वन टीम को 1 करोड़ की 5 BMW गाड़ियां गिफ्ट कर चुके हैं जिनमें रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा के नाम शामिल हैं.