Aishwarya Rai से लेकर Kangana Ranaut तक, प्रेमी के हाथों मारपीट की शिकार हो चुकी हैं ये अभिनेत्रियां!
कंगना रनौत: कंगना अपने स्ट्रगलिंग डेज में एक्टर आदित्य पंचोली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. इस दौरान कंगना ने आदित्य पर उन्हें घर में बंद करने, प्रताड़ित और मारपीट करने के आरोप लगाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने आदित्य की पत्नी ज़रीना से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने उनकी मदद नहीं की. बाद में कंगना और आदित्य का ब्रेकअप हो गया था.
श्वेता तिवारी: श्वेता ने भी अपने पहले पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने 2007 में राजा से तलाक ले लिया था.
युक्ता मुखी: पूर्व ब्यूटी क्वीन युक्ता मुखी भी घरेलू हिंसा के कहर से नहीं बच सकीं. 2012 में उन्होंने अपने पति प्रिंस तूली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. युक्ता ने अपनी पुलिस कम्प्लेन में आरोप लगाए थे कि पति उनसे मारपीट करते हैं.
ऐश्वर्या राय: ऐश्वर्या राय भी फिजिकल एब्यूज का शिकार हो चुकी हैं. जब सलमान खान से उनका ब्रेकअप हुआ था तो एक्टर अपना आपा खो बैठे थे. वह नशे की हालत में एक फिल्म के सेट पर जा पहुंचे थे जहां ऐश्वर्या शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने खूब हंगामा किया था. इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान ऐश्वर्या के घर के बाहर भी नशे में खूब हंगामा करते थे.
जीनत अमान: जीनत अमान ने एक्टर मजहर खान से शादी की थी जो कि उनसे बहुत मारपीट करते थे. इसके अलावा जब जीनत का संजय खान से अफेयर हुआ तो यहां भी उनपर संजय ने खूब हाथ उठाया था. एक पार्टी में संजय खान ने जीनत को इतना मारा था कि उनकी आंख पर गंभीर चोट आई थी जो कि आगे चलकर पूरी तरह से खराब हो गई.
करिश्मा कपूर: करिश्मा ने भी शादी में बुरा दौर देखा है. अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद जब करिश्मा एक ड्रेस में फिट नहीं हो पा रही थीं तो उनके पति संजय कपूर ने अपनी मां से करिश्मा को एक थप्पड़ लगाने के लिए कहा था. इस बात का खुलासा करिश्मा ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. बाद में करिश्मा ने संजय से तलाक लेकर रिश्ता खत्म कर लिया था.
देश में घरेलू हिंसा के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. कई सारी अभिनेत्रियां हैं जो अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड के हाथों मारपीट और प्रताड़ना की शिकार हुई हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों पर...