एक्ट्रेस गेजल ठकराल ने सोशल मीडिया पर शेयर की दिलकश तस्वीर, फैंस ने जमकर ठोके लाइक्स
बात करें गेजल की हॉटनेस की तो बता दें कि अपनी हॉटनेस की बदौलत गिजेल ठकराल फैंस के बीच इंडियन किम कार्दशियन के नाम से मशहूर हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
गिजेल ठकराल को उनकी बोल्ड और बिंदास इमेज से जाना जाता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
गेजल बॉलीवुड फिल्म 'मस्तीजादे' में नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
हाल के दिनों में फिल्मों से दूर हैं ऐसे में वो सोशल मीडिया की मदद से फैंस को अपनी याद दिलाती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बिग बॉस के शो से मिली लोकप्रियता के बाद गेजल को बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का हिस्सा रह चुकी गेजल ठकराल बिंदास हो कर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
फिल्म 'क्या कूल हैं हम' की एक्ट्रेस गेजल ठकराल अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
गेजल ठकराल ने अपनी ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में हॉट लग रही हैं. सफेद ड्रेस पर पिंक डिजाइन में नजर आरही गेजल की ब्रा भी इस तस्वीर में नजर आ रही है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)