OTT पर नई ऊंचाइयां छू रहे हैं फिल्मों में भुला दिए गए ये 5 सितारे
मीता वशिष्ट: 'स्वाभिमान', 'कहानी घर घर की' जैसे टेलीविजन शो में नजर आ चुकीं मीता ने कई ऑफ बीट फिल्मों में काम किया लेकिन अब उन्होंने भी वेबसीरीज का रुख कर लिया है. वह 'क्रिमिनल जस्टिस' वेब सीरीज में मंदिरा माथुर नाम की वकील के रोल में नजर आई थीं. जबकि 'योर ऑन'र में वह इंस्पेक्टर किरण के रोल में दिखेंगी.
अमित सियाल: 2010 में 'लव, सेक्स और धोखा' जैसी फिल्म में बेहतरीन काम करने के बावजूद अमित को बॉलीवुड में वो पहचान नहीं मिली थी जिसकी उन्हें दरकार थी. लेकिन 'मिर्जापुर', 'जामताड़ा-सबका नंबर आयेगा', 'स्मोक', 'रंगबाज फिर से' जैसी वेब सीरीज ने उनका सितारा बुलंदी पर पहुंचा दिया.
राजेश तैलंग: फिल्म 'हजार चौरासी की मां' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राजेश तैलंग ने 'मंगल पांडे', 'ओमेर्टा', 'मुक्काबाज', 'अय्यारी', 'कमांडो 3', 'पंगा' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान 'दिल्ली क्राइम' और 'मिर्जापुर' जैसी वेबसीरीज से मिली. इससे पहले फिल्मों में नजर आने के बावजूद वह नोटिस नहीं किए जा रहे है थे लेकिन वेब सीरीज ने उनके करियर में जान फूंक दी.
शीबा चड्ढा: फिल्म, टीवी और थिएटर आर्टिस्ट शीबा ने 'दिल से', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दम लगा के हईशा','बधाई हो', 'ज़ीरो', 'गली ब्वॉय', 'संदीप और पिंकी फरार' समेत कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके लिए ओटीटी नया प्लेटफॉर्म बनकर आया है जहां उन्हें अपने टैलेंट को दर्शकों के सामने लाने का मौका मिला है. शीबा ने 'मिर्जापुर', 'परमानेंट रूममेट्स','बंदिश बैंडिट्स' में काम किया है.वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की 'पगलैट' में नजर आएंगी.
शेफाली शाह: 'वक्त', 'दिल धड़कने दो', 'कमांडो 2', 'ब्रदर्स' सहित कई फिल्मों में नजर आईं शेफाली को फिल्मों के जरिए वो पहचान नहीं मिली जो उन्हें वेबसीरीज दिल्ली क्राइम ने दिला दी. इस सीरीज में उन्होंने एक सशक्त महिला ऑफिसर की भूमिका इतनी संजीदगी से निभाई कि दर्शक उनकी तारीफ करने से नहीं चूके.