जब फिल्मों में एंट्री से पहले इन बॉलीवुड स्टार्स ने बदल लिए अपने असली नाम
बॉलीवुड स्टार्स के लिए नाम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है. कभी फिल्मों में पॉपुलैरिटी पाने के लिए तो कभी किसी ज्योतिषी की सलाह पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपना नाम बदलवा चुके हैं. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपने नाम बदल लिए.
कियारा आडवाणी: लक्ष्मी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं कियारा का नाम आलिया आडवाणी था लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में आने की ठानी तो सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. दरअसल, सलमान का तर्क था कि इंडस्ट्री में आलिया नाम से आलिया भट्ट पहले से ही मौजूद हैं इसलिए कियारा नाम ठीक रहेगा.
अशोक कुमार : बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार अशोक कुमार का असली नाम कुमुदलाल गांगुली था. हालांकि, अशोक कुमार को इंडस्ट्री में लोग दादामुनी के नाम से भी बुलाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशोक कुमार को उनका पहला नाम कुमुदलाल काफी फनी लगता था जिस कारण उन्होंने इसे बदलकर अशोक कुमार रख लिया था.
मिथुन चक्रवर्ती : सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरंग चक्रवर्ती था. हालांकि, मिथुन नाम अपने लिए ज्यादा पॉपुलर होते देख स्टार ने यही नाम चुन लिया था.
आयुष्मान खुराना : आपको बता दें कि एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता एक प्रख्यात ज्योतिष हैं. उनकी सलाह पर ही आयुष्मान का नाम निशांत से बदलकर आयुष्मान रखा गया था. यही नहीं पिता की सलाह पर Ayushman की स्पेलिंग बदलकर Ayushmann भी कर दी गई थी ताकि यह उनके लिए लक लेकर आए.
सैफ अली खान : एक्टर सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान था जिसे उनकी फिल्मों में एंट्री से पहले बदलकर सैफ कर दिया गया था.
सनी देओल : क्या आपको पता है कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह राठौड़ था? जी हां, सनी का बचपन में यही नाम था लेकिन बेताब से उनकी बॉलीवुड का रास्ता साफ होने पर इस नाम को बदल दिया गया था और उन्हें सन्नी देओल कहा जाने लगा था.
अजय देवगन : अजय देवगन का असली नाम विजय था लेकिन उन्होंने फिल्मों में एंट्री से पहले अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख लिया था. ख़बरों की मानें तो विजय नाम बेहद कॉमन था और इस वजह से उन्होंने अजय देवगन नाम चुना. वहीं, अजय देवगन ने अपने सरनेम Devgan को Devgn भी एक ज्योतिष की सलाह पर बदल दिया था.