किसी ने 23 साल तो किसी ने 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया पर्दे पर रोमांस, देखिए तस्वीरें
एंटरटेनमेंट: फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार की जोड़ी दिखी थी. उस वक्त तमन्ना 24 साल की तो अक्षय 47 साल के थे. यानी दोनों की उम्र में 23 साल गैप था.
दबंग: दबंग में डेब्यू के वक्त सोनाक्षी सिन्हा 23 साल की थीं जबकि सलमान खान 44 साल के थे. यानी कि सलमान सोनाक्षी से 21 साल बड़े थे.
नो एंट्री: नो एंट्री में अनिल कपूर और लारा दत्ता नज़र आए थे. उस वक्त अनिल कपूर 48 तो लारा 27 साल की थीं. दोनों के बीच 21 साल का एज गैप था.
जीरो: इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ दिखाई दिए थे. फिल्म रिलीज के वक्त शाहरुख 52, कटरीना 34 और अनुष्का 30 साल की थीं. यानी कटरीना शाहरुख उम्र में 18 साल तो अनुष्का पूरे 22 साल छोटी थीं.
सिंह इज ब्लिंग: इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एमी जैकसन के साथ रोमांस किया जो उनसे उम्र में 25 साल छोटी थीं. फिल्म रिलीज के वक्त अक्षय जहां 48 साल के थे वहीं एमी 23 साल की थीं.
सुल्तान: इस फिल्म में 28 साल की अनुष्का शर्मा 50 साल के सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आई थीं यानी कि दोनों के बीच 22 साल का एज गैप था.
बॉलीवुड के मेल एक्टर्स कभी बूढ़े नहीं होते लेकिन फीमेल स्टार्स को बहुत कम समय दिया जाता है और उन्हें कम समय के लिए हीरोइन बनने का मौका देकर उम्र ज्यादा होने पर बहन, भाभी या मां का किरदार ऑफर कर दिया जाता है. इस डबल स्टेंडर्ड की बानगी कई फिल्मों में दिखी है जहां मेल स्टार्स ने अपनी उम्र से कहीं छोटी एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने से परहेज नहीं किया.