पंजाबी फिल्म Sarvann के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने कपिल संग की जमकर मस्ती
फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंची प्रियंका ने जमकर नाचा-गाना और मस्ती की.
अगले साल प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच आने वाली है, वहीं इस साल उनके पहले अमेरिकी सीरियल क्वॉन्टिको का दूसरा सीज़न भी ऑन एयर हुआ.
वैसे तो प्रियंका किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन फिर भी आपको बता दें कि साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के अलावा उन्होंने बॉलीबुड से हॉलीवुड तक अपना टैलेंट का परचम लहराया है.
ज़ाहिर सी बात है कि जब फिल्म में प्रियंका के पैसे लगा हैं तो उसके प्रमोशन की चिंता भी उन्हें करनी पड़ेगी.
लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि वे इस फिल्म की प्रोड्युसर हैं.
बड़ी बात ये है कि प्रियंका इस फिल्म में अभिनय भी नहीं कर रहीं.
आपको सोचकर हैरानी हो रही होगी कि जिस फिल्म का आपने नाम तक नहीं सुना, प्रियंका उसका प्रमोशन करने कैसे पहुंच गईं.
कपिल के कॉमेडी शो पर प्रियंका चोपड़ा पंजाबी फिल्म Sarvann का प्रमोशन करने पहुंचीं.