Bright Awards 2017 में ब्लैक वन पीस पहनकर पहुंची पूनम
ABP News Bureau | 07 Feb 2017 12:15 PM (IST)
1
सोशल मीडिया सनसनी, बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडे एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं.
2
25 साल की पूनम की आने वाली फिल्म का नाम आ गया हीरो है.
3
वे अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाती रहती हैं.
4
उन्होंने पहली बार तब सनसनी फैला दी थी जब उन्होंने भरात की जीत के बाद न्यूड होने की बात कही थी.
5
देश के नेट यूज़र्स के लिए पूनम किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं.
6
इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का वन पीस पहन रखा था.
7
वे Bright Awards 2017 के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने पहुंचीं.