इस खास लॉन्च को होस्ट करने पहुंचीं गौहर ख़ान
ABP News Bureau | 17 Jan 2017 11:20 AM (IST)
1
तस्वीरों में आप गौहर खान को देख सकते हैं. वे एक लॉन्च को होस्ट करने पहुंची थीं.
2
इसमें खाने और इंटरटेनमेंट से जुड़ी बातों का भी ख्याल रखा गया है.
3
इस कार्ड की खास बात ये है कि ये कस्टमर्स के फैशन और लाइस्टाइल से जुड़ी बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
4
इस कार्ड को खास तौर पर शॉपिंग का शौक रखने वाले शहरी लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
5
ये लॉन्च एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के Central SBI card का था.