बिल्कुल मां की जैसी लगती हैं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका!
ABP News Bureau | 10 Apr 2017 09:26 AM (IST)
1
तस्वीरों में आप अपने दौर की चहेती अदाकारा भाग्यश्री को देख सकते हैं और उनके साथ खड़ी एक और लड़की को भी देख सकते हैं.
2
आपको बताते चलें कि दोनों मां और बेटी एक लॉन्च के दौरान साथ पहुंचे थे.
3
अवंतिका के भाई का नाम अभिमन्यु है और वे भी फिल्हाल ग्लैमर से दूर हैं.
4
अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म मैंने प्यार किया से चारों ओर छाने वाली 48 साल की भाग्यश्री की बेटी अवंतिका फिल्हाल ग्लैमर से दूर हैं.
5
लेकिन क्या आप इस लड़की को पहचानते हैं? हम जो बताने जा रहे हैं शायद आपको उसपर यकीन ना हो.
6
लेकिन ये सच है कि तस्वीरों में नज़र आ रही लड़की भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी है.