Stardust Awards 2016: अनिल कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा
उनकी पिछली फिल्म अए दिल है मुश्किल को मिली-जुली प्रितिक्रियाएं और सफलता हासिल हुई.
तमाम विवादों से घिरी रही फिल्म पीके में वे आमिर खान के साथ नज़र आई थीं.
लेकिन विराट और अनुष्का के रिश्ते में मामला अगर बराबरी का नहीं तो उन्नीस-बीस का है.
अनुष्का तीनों खानों के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म शाहरुख के साथ थी, वहीं हाल ही में वे सुल्तान में सलमान के साथ दिखी थीं.
इन तस्वीरों में आप अनुष्का को सोनम के डैड और दिग्गज अदाकार अनिल कपूर संग मस्ती करते देख सकते हैं. अनुष्का की ये तस्वीरें स्टारडस्ट अवॉर्ड्स के दौरान की हैं.
सामाजिक ताना-बान ऐसा है कि अक्सर दो सेलिब्रिटीज़ के रिश्ते में मेल पार्टनर कई बार अपने साथी पर हावी रहता है.
इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी बड़ी फिल्मों में सुल्तान, पीके और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं.
अगर विराट क्रिकेट के दिग्गज हैं तो अनुष्का भी लगातार हिट फिल्में देकर टॉप अदाकाराओं में शामिल रही हैं.