Bobby Deol से लेकर Ali Fazal तक, बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने वेबसीरीज में गाड़े झंडे
बॉबी देओल: फिल्मों में कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रहे बॉबी के करियर को डिजिटल स्पेस में बड़ा मौका मिला है. इस साल वह दो बड़ी वेबसीरीज में नज़र आए. इनमें से एक थी शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेडचिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी क्लास ऑफ़ 83 और दूसरी 'आश्रम' और 'आश्रम 2' है. दोनों ही सीरीज में बॉबी के काम को जमकर सराहा गया है.
डिजिटल स्पेस के बढ़ते प्रभाव के बीच बॉलीवुड को तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है. कई सारे बॉलीवुड स्टार्स भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें वेब सीरीज के जरिए अपने करियर को संवारने का नया मौका मिला है और वह इन वेब सीरीज की मेन लीड में नज़र आ रहे हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स पर...
अली फ़ज़ल: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धाक जमा चुके अली ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई. बैंग बाजा बारात और मिर्जापुर-मिर्जापुर 2 जैसी वेबसीरीज ने उनके करियर को नए आयाम दे दिए. खासकर मिर्जापुर में गुड्डू भैया के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया.
सैफ अली खान: डिजिटल वर्ल्ड की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के जरिए सैफ अली खान ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था जो उनके करियर के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुई. उनकी अगली सीरीज तांडव है.
राजकुमार राव: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ज़िंदगी पर बनी बोस: डेड/अलाइव में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको चौंका दिया था.
मनोज बाजपेयी: कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके मनोज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई थी. उनकी वेबसीरीज फैमिली मैन जबरदस्त हिट साबित हुई थी.
इमरान हाशमी: बॉलीवुड में सीरियल किसर की छवि रखने वाले इमरान हाशमी ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेडचिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बार्ड ऑफ़ ब्लड से पिछले साल डिजिटल डेब्यू किया था जिसके जरिए उन्होंने काफी सराहना भी बटोरी थी.