डॉक्टर को अपनी डायट के बारे में बोला झूठ तो ये ब्लड टेस्ट खोल देगा आपकी पोल
अक्सर देखा गया है कि मरीज अपने डायट को लेकर डॉक्टर्स से झूठ बोलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब आपके इस झूठ को डॉक्टर्स आसानी से पकड़ लेंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि बैलेंस्ड डायट लेने से ना सिर्फ एनर्जी बूस्ट होती है बल्कि दिमान सुचारू रूप से काम करता है और मोटापे के साथ ही गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्लड टेस्ट विकसित किया है जो ये बता सकता है कि आपने क्या खाया है और क्या नहीं. इस टेस्ट के जरिए पता चलेगा की आपने अनहेल्दी स्नैक्स खाएं हैं या फिर फ्रूट्स और वेजिटेबल्स. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अब देखना होगा कि अप्रूवल के बाद ये टेस्ट असल में कितना कामयाब हो पाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोधकर्ता जोंस हॉपकिंस ने ये टेस्ट डवलप किया है जो डॉक्टर्स को आसानी से बता देगा कि उनके पेशेंट उनकी सलाह का कितना पालन कर रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस टेस्ट को विकसित करने के लिए 329 लोगों पर ट्रायल किया गया जिसमें मरीजों की डायट के बारे में उनसे पूछकर टेस्ट नतीजों से तुलना की गई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये तो आप जानते ही हैं खराब डायट क्रेानिक डिजीज के लिए जिम्मेदार होती हैं. ऐसे में डॉक्टर्स हेल्दी डायट लेने की सलाह देते हैं. लेकिन आमतौर पर लोग ऐसा नहीं करते. फोटोः गूगल फ्री इमेज