तस्वीरों में देख आप भी हैरान रह जाएंगे, आपको भी ब्राज़ील का ये त्यौहार होली जैसा लगेगा!
ABP News Bureau | 08 Mar 2017 02:04 PM (IST)
1
आप इन तस्वीरों में लोगों को कीचड़ में मौज मस्ती करते देख सकते हैं.
2
ये ब्राज़ील के एक त्यौहार Bloco da Lama के दौरान खुद को कीचड़ में सराबोर कर रहे हैं.
3
लेकिन भारतीय होली में रंगों का ज़्यादा इस्तेमाल होगा है और कम ही ऐसी जगहें हैं जहां अब कीचड़ की होली खेली जाती है.
4
ब्राज़ील में इस त्यौहार के दौरान लोग झांकी भी निलाकते हैं.
5
जहां Bloco da Lama का आयोजन किया गया वो ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो से 250 किलोमीटर दूर है.
6
ये त्यौहरा दूर से देखने पर होली जैसा लगता है. होली मनाने के दौरान भारत में भी लोग खुद को कीचड़ में सराबोर करते हैं.