Golden Globes: बिना अंडरगार्मेंट्स वाली ड्रेस पहन पहुंची ब्लैंको, हुआ दोहरा विवाद
वाइनस्टीन की ताकत का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दर्जनों शिकायतों के बावजूद उनपर अभी तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हुई. इसी मामले और इस जैसे मामलों के विरोध में एक ऑनलाइन मुहिम 'टाइम इज़ अप' ने गति पकड़ ली और तमाम सेलिब्रिटीज़ से अपील के गई की वो विरोध का रंग यानी काला पहनकर आएं लेकिन ब्लैंका ने ये अपील नहीं मानी.
दरअसल अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री पिछले साल महिला अदाकाराओं के यौन उत्पीड़न के बेहद पुराने और नए मामलों से हिलकर रह गई. इसके केंद्रे में हार्वी वाइनस्टीन नाम के एक दिग्गज प्रोड्यूसर रहे जिनपर कई जानी मानी से लेकर आम अभिनेत्रियों तक ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए.
वहीं एक और विवाद इस बात को लेकर हुआ है कि ब्लैंका ने गोल़्डन ग्लोब्स के इस साल का ड्रेस कोड (ब्लैक) भी तोड़ दिया और रेड ड्रेस पहनकर पहुंच गईं.
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर इसलिए विवाद हो गया है क्योंकि ब्लैंका ने अपनी ड्रेस के साथ अंडरगार्मेंट्स नहीं पहने हैं.
वे बेहद हॉट अंदाज़ में प्रतिष्ठित अमेरिकी टीवी अवॉड्स गोल्डन ग्लोब्स में पहुंचीं.
ब्लैंका की रेड ड्रेस वाली ये ताज़ा तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
ब्लैंका को अमेरिकन रोमांस और क्रिसमस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
36 साल की ये हसीना हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है.
तस्वीरों में आप हॉलीवुड अदाकारा ब्लैंका ब्लैंको को देख सकते हैं.